दरभंगा, मार्च 9 -- जिले की हजारों महिलाएं जीविका संगठन से जुड़कर सशक्तीकरण का नया अध्याय लिख रही हैं। जागरूकता अभियान, नीरा बिक्री, टीकाकरण आदि कार्यों का सफलता से संचालन जीविका दीदियों के माध्यम से हो रहा है। डीएमसीएच में भी जीविका दीदियां मरीजों को पोषाहार उपलब्ध कराने से लेकर साफ-सफाई बेहतर तरीके से कर रही हैं। इसके बावजूद डीएमसीएच में कार्यरत दीदियों के जीवन में बदहाली पसरी है। समय पर मानदेय नहीं मिलने से घर चलाने में आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रोज लेनदारों का तगादा-ताना सुनने से इनकी मानसिक परेशानी बढ़ी हुई है। इस वजह से दीदियों के घर रोज पारिवारिक कलह होती है। दीदियां बताती हैं कि इस डर से डीएमसीएच में कार्यरत दर्जनों दीदियां घर नहीं जातीं। आठ घंटे काम करने के बाद अस्पताल के किसी कोने में सोकर रात गुजारती हैं। इससे दीदियो...