सासाराम, मई 29 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। यहां जगदेव चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को लखपति दीदी योजना के तहत 35 जीविका दीदियों के बीच 58 लाख का ऋण वितरिण किया गया। मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार को जीविका दीदियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। शाखा प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जीविका दीदियों को लखपति दीदी योजना के तहत लाभ दिलाने व योजना का लाभ वास्तविक दीदियों तक पहुंचाना है। बताया कि प्रखंड से 35 जीविका दीदियों को कुल 58 लाख का ऋण वितरित किया गया। बताया कि लखपति दीदी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे पंजाब नेशनल बैंक अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कहा कि महिलाओं की जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्हें महाजनों से पैसे लेने से बचाएं...