बक्सर, अक्टूबर 3 -- लोकतंत्र महापर्व सफल बनाने के लिए जीविका दीदियों की अनूठी पहल पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेश उभर कर सामने आए हैं बक्सर, हमारे संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर भवन में जीविका दीदियों के बीच रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से आई जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मतदान के महत्व को उजागर किया। रंगोली एवं मेहंदी डिजाइनों में मेरा वोट-मेरा अधिकार, सौ फीसदी मतदान-लोकतंत्र की जान तथा पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेश उभर कर सामने आए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी दोनों स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह एवं डीडीसी ...