बेगुसराय, फरवरी 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीविका दीदियों ने अपनी कार्य कुशलता से पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया है। आज जीविका दीदियों के कारण ग्रामीण बिहार की अर्थव्यवस्था सुधरी है। वे विभिन्न बदलावों की आधार स्तम्भ हैं। ये बातें स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं। वे भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की समर्थ परियोजना के तहत रविवार को पचंबा में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए विचार रख रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीविका दीदी मौन क्रांति की ध्वजवाहिका हैं। कृषि क्षेत्र की बात हो या गैर कृषि क्षेत्र की या फिर पशुपालन की, सभी क्षेत्र में दीदियां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लखपति और सुपर लखपति बन रही हैं। जीविका दीदियों के प्रयास से आने वाले दिनों में बेगूसराय टेक्सटाइल का हब बन जाएगा। सदर प्रखण्ड अंतर्गत पचंबा अवस...