गया, जुलाई 4 -- बोधगया प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था अब जीविका दीदियों के जिम्मे होगी। इसको लेकर शुक्रवार को बोधगया के प्रभारी बीडीओ वेद प्रकाश और सुजाता जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) रत्तीबिगहा की अध्यक्ष आरती देवी व सचिव मंजू देवी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। यह पहल ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत की गई है। प्रखंड कार्यालय को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सीएलएफ को प्रत्येक माह 63 हजार 310 रुपये का भुगतान किया जाएगा। समझौता तीन वर्ष के लिए हुआ है। बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि कार्य निष्पादन की निगरानी भी तय मानकों के अनुरूप की जाएगी। सफाई कार्य के लिए एक सुपरवाइजर के साथ चार महिला सफाईकर्मी रहेंगे। प्रत्येक सफ...