सासाराम, सितम्बर 27 -- राजपुर, एक संवाददाता। राजपुर बाजार इलाके के बैंकों व कॉमन सर्विस सेंटरों पर शनिवार को जीविका दीदियों की भारी भीड़ देखने को मिली। यह भीड़ राज्य सरकार द्वारा जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं के खातों में डाली गई रोजगार राशि को जांचने और निकालने के लिए उमड़ पड़ी। सुबह नौ बजे से ही बाजार में मौजूद दर्जनों डिजिटल सर्विस केंद्रों पर महिलाओं का तांता लगा रहा। वे अपने बैंक खातों का विवरण जांच रही थीं और जहां राशि जमा हो गई थी, वे उसे निकाल भी रही थीं। चौक स्थित तिवारी मार्केट में एक सर्विस सेंटर के संचालक गुड्डू कुमार ने बताया कि अधिकतर महिलाएं यह जानने के लिए अपना खाता चेक करा रही हैं कि क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित दस हजार रुपये की राशि उनके खाते में आई है या नहीं। इस दौरान दो तरह के नज़ारे देखने को मिले। ज...