बक्सर, सितम्बर 29 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को आगे बढ़ाने में आ रही समस्याओं के निदान के लिए डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें माइक्रो फाइनेंस से संबंधित कंपनियों को बुलाया गया था। बैठक में डीएम जिला अग्रणी प्रबंधक एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रबंधकों को अवगत कराया है कि सीएम ने इस योजना के तहत जीविका दीदियों को दस हजार की राशि का उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। उक्त राशि जीविका दीदीयों को स्व-रोजगार हेतु राज्य सरकार दे रही है। बैंक व माइक्रो फाइनेंस कंपनी को सुनिश्चित करना है कि यदि किसी भी जीविका दीदी ने पूर्व में किसी प्रकार का ऋण लिया है तो उसके किस्त के रूप में उक्त राशि की कटौती न की जाए। न ही उक्त राशि का दुरूपयोग हो। सभी ने इस बात से डीएम को आश्वस...