मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित जीविका संस्थान में ललित नारायण मिश्र मैनेजमेंट कॉलेज पटना के छात्र-छात्राओं की एक टीम शनिवार को जीविका दीदियों के मैनेजमेंट को समझने पहुंची। मुजफ्फरपुर में जीविका के कार्यों को देखने देश विदेश से अधिकारी और छात्र आते रहते हैं। इसी कड़ी में पटना से 45 छात्रों की एक टीम जीविका द्वारा संचालित संकुल स्तरीय संघ, समूह की गतिविधि और मशरूम क्लस्टर के साथ ही बैग क्लस्टर के क्रियाकलापों को देखने पहुंची। छात्रों ने कहा कि कम पढ़ी-लिखी महिलाएं आज सशक्त बिहार की तस्वीर बनकर उभर रही हैं। हमलोग मैनेजमेंट की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, लेकिन यहां आकर ऐसा लगा कि अनुभव के साथ ही अगर किसी को जिम्मेदारी दी जाए और प्रशिक्षित किया जाए तो वह बिहार की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर आसा...