सासाराम, सितम्बर 30 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चैता बहोरी गांव में सोमवार की शाम एसडीएम प्रभात कुमार ने जीविका दीदियों की समस्याएं सुनीं व मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किया। गांव में पहुंचते ही दर्जनों की संख्या में जीविका दीदियां अपनी शिकायत लेकर एसडीएम से मिलने पहुंचीं। आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से वंचित रखा जा रहा है। दीदियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय जीविका कर्मियों, खासकर समूह समन्वयक द्वारा पात्र होने के बावजूद उन्हें समूह में शामिल नहीं किया गया है। कुछ कर्मियों पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया गया। दीदियों का कहना था कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन, अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। एसडीएम प्रभात कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए...