बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। विकासशील जीविका संकुल स्तरीय संघ की बैठक सोमवार को नावकोठी में आयोजित की गई। बैठक में बहुस्तरीय खेती, मछली पालन, गेंदा फूल की खेती एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इसके साथ ही नई चेतना अभियान तथा दीदी अधिकार केंद्र से जुड़ी जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। एसएमएस शिवचंद्र कुमार ने मशरूम उत्पादन के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने मशरूम उत्पादन से होने वाले आर्थिक लाभ, कम लागत में अधिक आय, रोजगार सृजन तथा बाजार की संभावनाओं के बारे में प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया कि रजाकपुर एवं समसा पंचायत में इमर्शन साइट का विकास किया जाना है। इस योजना के तहत 100 से 150 किसानों के साथ मल्टी लेयर खेती, खड़ा मचान, कलमी पौधरोपण, नेट हाउस...