मुंगेर, नवम्बर 17 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय में जीविका संग्रामपुर की ओर से सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य जीविका दीदियों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और आय के नए अवसर प्रदान करना है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जीविका दीदियों को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए पोशाक सिलाई का कार्य मिलेगा। इससे बच्चों को समय पर पोशाक उपलब्ध हो सकेगा और दीदियों की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रभारी क्षेत्रीय समन्व...