दरभंगा, जुलाई 22 -- लहेरियासराय। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बीएमपी)-13 परिसर में सोमवार से 983 नवचयनित महिला सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू हो गया। इस मौके पर जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर, डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम, डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, बीएमपी-13 के समादेष्टा पूरन कुमार झा, डिप्टी समादेष्टा दिलीप कुमार झा, जीविका डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण सत्र व दीदी की रसोई का शुभारंभ किया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि जीविका दीदियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। वे बिहार में महिला सशक्तीकरण की मिसाल बन चुकी हैं। डीआईजी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। डीएम कौशल ...