भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए बिहार ने कमर कस लिया है। इसके लिए राज्य में संचालित किये जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में पौधे लगाए जाते हैं। इस बाबत जीविका दीदियां भी हर साल अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर बिहार में हरित आवरण बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कर रही हैं। जिले में इस वर्ष भी जीविका दीदियों द्वारा 2 लाख 54 हजार से अधिक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 28,554 जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 3 लाख 39 हजार से अधिक दीदियों द्वारा कम से कम एक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। जीविका दीदियों के इस संकल्प से बिहार को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। इस वर्ष भी ढाई ला...