बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- जीविका दीदियां अब पढ़ा रहीं अधिकारियों को, यह आपकी उन्नति का प्रमाण : मंत्री आपकी मेहनत ला रही रंग, परिवार और समाज बन रहा समृद्ध आप जुड़ें जन सुरक्षा योजनाओं से, बीमा का लें लाभ मंत्री ने कहा-महिलाओं के विकास में बैंक निभाए अपनी पूरी जिम्मेदारी 5 लाभुकों को दिया दो-दो लाख का चेक टाउन हॉल में लगा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर अधिकारियों ने दी बीमा व अटल पेंशन योजनाओं की जानकारी फोटो : पीएनबी बैंक : टाउन हॉल में शनिवार को विशेष वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पीएनबी के महाप्रबंधक एनआर बंजारा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में शनिवार को विशेष वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर लगा। इसमें लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्य...