मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई। बैठक में सदर अस्पताल के अधीक्षक द्वारा एजेंडा के अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। बैठक में बताया गया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर का रोस्टर साप्ताहिक रूप से जिला की वेबसाइट पर अपलोड होता है। डीएम ने बैठक में ही रोस्टर की ऑनलाइन जांच की और अपलोडेड पाया। सदर अस्पताल में विश्राम सदन का संचालन जीविका के माध्यम से किया जाएगा। इससे मरीजों के परिजन भी लाभान्वित होंगे। सदर अस्पताल में आईसीयू के पांच बेड की व्यवस्था करने तथा एसी लगाने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के पदस्थापन हेतु प्रस्...