भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार की महिला सशक्तीकरण पहल 'महिला संवाद' कार्यक्रम भागलपुर जिले में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार, अब तक 1545 स्थानों पर आयोजित इन संवाद कार्यक्रमों में 3 लाख 37 हजार से अधिक महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं। इस पहल के तहत, महिलाओं द्वारा व्यक्त की गई 29,985 आकांक्षाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज किया गया है और संबंधित विभागों को उनके शीघ्र निपटान हेतु भेजा जा रहा है। जगदीशपुर प्रखंड की मंजू देवी जैसी महिलाएं, जो जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उद्यमी बन गई हैं। अपने अनुभव साझा कर रही हैं। यह कार्यक्रम, जो प्रतिदिन 7,000 से अधिक महिलाओं को जोड़ रहा है, पीरपैंती, रंगरा चौक, नारायणपुर और गोपालपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। इस्माईलपुर, नाथनगर और नव...