बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- जीविका के सतत जीविकोपार्जन योजना को अपनाएगा केन्या केन्या की टीम पहुंची हरनौत, रहुई व राजगीर जीविका दीदियों से उनके जीवन में आ रहे बदलाव व मिल रहे रोजगार की ली जानकारी फोटो : केन्या टीम : नालंदा के दो दिवसीय पर आयी केन्या की टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जीविका के सतत जीविकोपार्जन योजना को अब केन्या भी अपनाएगा। केन्या की टीम हरनौत, रहुई व राजगीर प्रखंडों में जाकर जीविका दीदियों से बुधवार को मिली। उनसे उनके जीवन में आ रहे बदलाव व मिल रहे रोजगार की जानकारी ली। केन्या की 17 सदस्यीय टीम नालंदा के दो दिवसीय दौरे के दौरान दीदियों से मिलकर उनके क्रिया कलाप, प्रशिक्षण, रोजगार व अन्य के बारे में जाना। राजगीर में टीम के प्रतिनिधियों को समझाया गया कि यह योजना किस तरह गरीब परिवारों की पहचान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने और आर्थि...