बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- जीविका के रोजगार मेले में 621 युवाओं को मिला रोजगार फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा के आम्बेडकर भवन में शुक्वार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन करते डीपीएम संतोष कुमार सोनू, बीडीओ विपिन कुमार व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखण्ड कार्यालय के आबेडकर भवन में जीविका परियोजना द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला लगाया गया। मेले में काफी संख्या में बेरोजगार युवा पहुंचे। विभिन्न कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया को अपनाते हुए 1388 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। इसमें से 621 अभ्यर्थियों को अलग-अलग कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा स्टॉल लगाकर 166 अभ्यर्थियों का स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लिए निबंधन किया गया। इससे पहले मेले का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सं...