बक्सर, नवम्बर 10 -- निःशुल्क ग्रामीण कौशल्या योजना से लाभ पा रहे युवाओं के सम्मान में कार्यक्रम मुफ्त कौशल प्रशिक्षण, प्रमाणन व प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाती है बक्सर, हमारे संवाददाता। ग्रामीण परिवेश में सामाजिक बदलाव, महिला सशक्तीकरण एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जीविका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके साथ ही 15 से 35 वर्ष के युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके। उक्त बातें डीडीसी आकाश चौधरी ने स्वरोजगार कर रहे युवा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। कार्यक्रम एक निजी सभागार में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना से लाभ पा रहे युवाओं के सम्मान में आयोजित की गई थी। इस दौरान युवाओं ने कहा कि इस योजना के तहत उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प...