भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जीविका द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में बीएयू के 40 छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों का चयन ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर हुआ है। इसको लेकर बीएयू के कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि छात्रों की डिग्री पूरी होने से पहले यानी पढ़ाई के अंतिम वर्ष में उनका चयन हुआ। इंटरव्यू शुरू होने से पहले, कृषि संकाय के डीन डॉ. ए. के. शाह ने उम्मीदवारों को संबोधित किया और उन्हें इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर बिहार में ग्रामीण सशक्तिकरण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बीएयू के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सीके. पांडा, जीविका के रितेश कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, आशा कुमारी, कविता व अभिषेक ...