बक्सर, जनवरी 3 -- फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। जीविका दीदी को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार के तरफ हर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत डुमरांव प्रखंड कार्यालय के परिसर में सरस्वती दीदी के नाम से कैंटीन खोला गया है। इस कैंटीन में खाने, नास्ता करने से लेकर चाय पीने तक की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के बाद से ही इस कैंटीन में जीवीका दीदी नहीं पुरूष काम करते हैं। प्रखंड कार्यालय, पीएचसी, रजिस्ट्री ऑफीस में काम करने वाले और आने वाले लोग पहुंच रहे हैं। कई लोगों का यह कहना था कि कैंटीन का नाम भी महिला के नाम पर है, लेकिन एक भी महिला कार्यरत नहीं हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। जब दीदी को आगे बढ़ाने के लिये कैंटीन को खोला गया है तो उनकी भागीदारी रहनी चाहिए। इस संबंध में जब बीडीओ संदीप पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मुझे नहीं है। इ...