गोपालगंज, जुलाई 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीविका के नए जिला परियोजना प्रबंधक विकास रंजन ने मंगलवार को जिले में योगदान कर लिया और पदभार ग्रहण भी कर लिया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम पीके सिन्हा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डीएम ने उन्हें जिले में जीविका कार्यक्रम के संचालन, वर्तमान चुनौतियों और क्षेत्रीय आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं कड़ी मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं , डीपीएम ने डीएम को पूर्ण आश्वासन दिया कि वे जिले में जीविका से संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे और अपेक्षित परिणाम सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...