भभुआ, मार्च 6 -- विभिन्न विभागों व जीविका द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी निरीक्षण की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौपेंगे परियोजना पदाधिकारी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के कृष्णापुर गांव में जीविका के जिला परियोजना पदाधिकारी कुणाल कुमार शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीविका परियोजना के तहत महादलित टोला की महिलाओं को योजनाओं के मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। अन्य विभागों की योजनाओं का भी हाल जाना। उनके साथ जीविका के प्रखंड प्रबंधक चंदन कुमार, आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विभिन्न विभागों के कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों के बताया कि सभी पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने, पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने, लोहिया ...