बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- हरनौत में दो दिनों तक टीम के सदस्य करेंगे अध्ययन हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड में चल रही सतत जीविकोपार्जन योजना की सफलता का अध्ययन करने के लिए केन्या सरकार की टीम 19 व 20 अगस्त को हरनौत में रहेगी। टीम के सदस्य दो दिनों तक यहां रहकर अध्ययन करेंगे। बीपीएम आफताब आलम ने बताया कि टीम के सदस्य चेरो बाजार व हसनचक गांव का दौरा करेंगे। यहां वे सीआरपी और एमआरपी से सीधा संवाद करेंगे। टीम ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में आए बदलावों की समीक्षा करेगी। मौके पर जिला व जीविका के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...