बक्सर, जुलाई 17 -- छानबीन नोनियापुरा गांव में बीते 10 जुलाई को दोपहर में घटी घटना पीड़िता ने कुल 6 लोगों पर दर्ज कराया नामजद प्राथमिकी डुमरांव/कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। सोवां पंचायत के नोनियापुरा गांव में एक जीविका समूह संघ की अध्यक्ष के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 10 जुलाई दोपहर की है, लेकिन प्राथमिकी एक सप्ताह बाद यानी गुरूवार को दर्ज करायी गई। आरोप है कि नोनियापुरा स्थित समूह के कार्यालय पर 'मास्टर बूक कीपर के पद चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जहां प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार के शह एवं उकसावे पर लगभग 02 दर्जन से अधिक महिलाओं ने उसके साथ मारपीट किया और समूह के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव निवासी उषा देवी सोवां पंचायत में संचालित अनमोल जीविका समूह न...