भागलपुर, अगस्त 8 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में गुरुवार को किरण जीविका महिला संस्था का वार्षिक आमसभा आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीओ किसलय कृष्ण ने कहा कि जीविका समूह महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सबल बना दिया है। इस संस्था पर सरकार का भरोसा भी बढ़ गया है। जो अच्छे भविष्य का संकेत है। बीपीआरओ अविनाश कुमार और बीस सूत्री अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि इन समूहों द्वारा कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की ओर पहल करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...