मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर संग्रहालय सभागार में शुक्रवार को जीविका द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैंकिंग कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में राज्य परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, बैंक सखियां और जीविका कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला में डीएम ने कहा कि, जीविका दीदियां महिला सशक्तिकरण की रीढ़ हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य जीविका दीदियों को वित्तीय रूप से अधिक सक्षम बनाना और बैंक-जीविका समन्वय को मजबूत करना है। जिले के विभिन्न बैंकों को 3 दिसंबर तक 100 करोड़ रुपये की निकासी एवं ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है, जिससे हजारों महिलाओं को छोटे व्यवसाय, कृषि एवं अन्य आयवर्धक गतिविधियों में बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से लंबित खातों, ऋण आवेदनों एवं दस्...