पटना, सितम्बर 15 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुरू होने के बाद जीविका से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन दे रही हैं। शहरी क्षेत्रों में जीविका से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। इन आवेदनों का भौतिक सत्यापन होगा। इसको लेकर संबंधित महिलाओं के घर जीविका के कर्मी जाएंगे। जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि सत्यापन के बाद समूह में इन महिलाओं को जीविका से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इन्हें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता की पहली किस्त देने की कार्रवाई शुरू होगी। मालूम हो कि सरकार ने साफ कर दिया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जीविका से जुड़ना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के सदस्य बनने के लिए महिलाओं से ग्राम संगठनों के की ओर से भौतिक रूप स...