दरभंगा, मई 22 -- बिहार सरकार की ओर से जीविका के लिए अपना बैंक खोले जाने की घोषणा पर जिले की जीविका दीदियों ने हर्ष जताया है। जीविका दीदियों ने कहा कि बिहार सरकार की इस घोषणा से महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के साथ ही बैंकिंग प्रक्रियाओं को आसान बनाने में काफी सुविधा होगी। बता दें कि जीविका की ओर से जिले में लगातार महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सभी वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। संवाद के दौरान प्रतिभागी अपनी समस्याएं, अनुभव और समाधान के सुझाव खुले मन से साझा कर रहे हैं। इन विचारों को संकलित कर आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जा रहा है। सिंहवाड़ा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने भ...