मधेपुरा, नवम्बर 17 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बैंक खाते में दस हजार रुपए नहीं आने से क्षुब्ध सपरदह पंचायत जीविका दीदीयों ने सोमवार को पुरैनी देवीदास टोला स्थित जीविका कार्यालय का घेराव कर विभागीय अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जीविका की सीमा देवी, चुनचुन देवी, बीणा देवी, नीतू देवी, डोली देवी ,अंजली देवी, पूजा देवी, कविता देवी, मोनिका देवी, प्रीति कुमारी, रूपम कुमारी, पूजा कुमारी सहित आदि ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर को आवेदन जीविका सीएम को सुपुर्द कर दिया गया था। लेकिन अब तक उसके खाते में राशि नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि मामले में जीविका सीएम और जीविका सीसी गोल मटोल जवाब देकर टाल देते हैं। जीविका दीदी ने बीडीओ और जीविका बीपीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। जीविका बीपीएम संजीत...