नवादा, मई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आयोजित रहे महिला संवाद कार्यक्रम का लाभ महिलाओं को मिलता दिख रहा है। इसका कारण यह है कि जिला प्रशासन न सिर्फ महिलाओं को जागरूक बना रहा है बल्कि महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ने को भी प्रयत्नशील है। महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जिले की महिलाओं को महिला आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति, नशामुक्ति अभियान, जीविका कार्यक्रम, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना सहित कुल 31 सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। नवादा जिले में जीविका कार्यक्रम जहां पूर्व से काफ...