बांका, जुलाई 23 -- बांका। एक संवाददाता बांका जिले में आज जीविका और यूको बैंक के प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य,जिला स्तरीय प्रतिनिधि तथा सभी बैंक शाखा प्रबंधक सम्मिलित हुए। बैठक में यूको बैंक की ओर से डिप्टी ज़ोनल प्रबंधक श्री अजीत कुमार, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रंजय कुमार, क्रेडिट विभाग की प्रबंधक श्रीमती अवलोकना अग्रवाल एवं सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। वहीं जीविका की ओर से राज्य परियोजना प्रबंधक,सूक्ष्म वित्त, श्री मनीष कुमार, परियोजना प्रबंधक ,बैंक लिंकेज, श्री उदय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ,जिला प्रबंधक जय कुमार, युवा पेशावर माज़ अख्तर,जिला FI नोडल विकास कुमार सहित प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं FI नोडल पर्सन अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में...