किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जीविका तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के माध्यम से, दिघलबैंक के मंगुरा पंचायत के टप्पू स्कूल चौक के समीप, सोमवार को पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाये गये पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया। शिविर में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा, पशुओं में बांझपन संबंधी रोगों का भी इलाज किया गया। साथ ही पशुपालकों को परामर्श दिया गया। हरा चारा उत्पादन एवं पशु स्वास्थ्य के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई। आस-पास के पशुपालकों ने इस पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का लाभ उठाया। शिविर में पशुओं के लिए कृमिनाशक दवाइयां एवं मिनरल मिक्सचर का भी वितरण किया गया। गांव-पंचायत में इस तरह के शिविर के आयोजन से पशुपालक जीविका दीदियों एवं अन्य पशुपालकों को लाभ मिला। श...