महेश शिवहरे, फरवरी 18 -- मध्य प्रदेश में ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद से हटा दिया है। उन पर मुरैना में फर्जी कॉलेज की अनुमति देने और राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप था। जिसके बाद हाल ही में EOW ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली, जिसके बाद उन्हें पद से हटाने की कार्रवाई की गई। कुलाधिपति मंगु भाई पटेल ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए विश्व विद्यालय में धारा 52 भी लागू कर दी। भ्रष्टाचार के इस मामले में वाइस चांसलर अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोफेसर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। उन पर कागजों में चल रहे शिव शक्ति कॉलेज को मान्यता देने का आरोप है और इसी मामले में उनके खिलाफ EOW की FIR हुई है। फिलहाल तिवारी की जगह पर डॉ राज कुमार...