सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी। एसएलके कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम तथा भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का विषय प्रवेश राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि सर्वविदित है कि तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसे अनेक गंभीर रोग होते हैं तथापि हम उसका सेवन करते हैं। यही कारण है कि इस दिवस को आयोजित करने की आवश्यकता पड़ी क्योंकि हम इसके दुष्प्रभावों से ज्ञात हुए भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा तंबाकू के सेवन के आदी हो चुके हैं या हो रहे हैं जो हमारे राष्ट्र के निर्माता है उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करना है और तंबाकू के सेव...