भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार मनस्वी के क्लीनिक में मानसिक रोगों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. मनस्वी ने कहा कि तनाव प्रबंधन व जीवन शैली में सुधार लाकर मानसिक रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में 15 प्रतिशत लोग अपने जीवन में कहीं न कहीं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे चिंता, अवसाद जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मौके पर मौजूद मरीजों एवं तीमारदारों को मानसिक रोगों के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में मनोवैज्ञानिक डॉ. आशुतोष रंजन ने जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश ठाकुर, प्रीतम, दीपक, राहुल आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...