भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी पुल घाट पर गुरुवार को गंगा पुल घाट समिति की ओर से जीवन जागृति सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व डॉ. अजय सिंह ने घाट पर हो रही डूबने की घटनाओं पर गंभीरता दिखाई और स्थानीय गोताखोर मुकेश मल्लाह व अन्य युवाओं के साथ मिलकर बचाव कार्य को संगठित किया। उन्होंने बताया कि जहां पहले प्रतिमाह 3-4 मौते होती थीं, वही पिछले 5 वर्षों में मात्र 4 मौते हुई हैं और 200 से अधिक लोगों की जान बचाई गई है। राज सिंह, काशीनाथ सिंह, सचिव सोमेश, संबित कुमार, डॉ. आरसी नाजिनी, रजनीश सिंह, नीरज मंडल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...