सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- जिले में चोरी-छिपे मेडिकल स्टोर संचालक और दवा सप्लाई करने वाले लोग प्रतिबंधित नशीली दवाएं व इंजेक्शन ब्लैक में बेच रहे हैं। इन लोगों से बड़ी संख्या में युवा नशीली दवाएं खरीदकर नशा करते हैं, जबकि यह दवाएं सिर्फ डाक्टर द्वारा पर्चे पर लिखने के बाद ही बेचने का प्रावधान है। इसके लिए मेडिकल स्टोर संचालकों का पूरा रिकार्ड रखना पड़ता है, लेकिन महानगर सहित जिले भर में ऐसे कई ठिकानें जहां पर नशीली दवाओं को बेचा जा रहा है। पूर्व में कई बार कार्रवाई भी हुई है, लेकिन इसके बावजूद मुनाफे के चक्कर में नशीली दवाओं का बेचने का धंधा जा रहा है। जिले में नशीले सीरप बेचने का खुलासा हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग पुलिस की मदद से कई आरोपियों को पकड़ भी चुकी है, लेकिन जनपद में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर स्वामी नशीली दवाएं और इंजेक्शन युवाओं...