नई दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जीवन रक्षक दवाओं की आड़ में सफेद चूरन से बनी नकली टैबलेट और कैप्सूल बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नामी कंपनियों के नाम पर जीवन रक्षक दवाएं बेचता था। इस संबंध में पुलिस ने सरगना समेत छह आरोपियों दबोचा है। यह गिरोह पिछले छह वर्षों से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के मेडिकल स्टोर्स को नकली दवाएं सप्लाई कर रहा था। इनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की कंपनियों के करीब एक लाख नकली टैबलेट और कैप्सूल बरामद किए हैं। इन राज्यों तक फैला था नेटवर्क ज्वाइंट सीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गैंग का नेटवर्क यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तक फैला था। हरियाणा के जींद और हिमाचल प्रदेश के बद्दी की दो फैक्ट्रियों में नकली दवाओं का निर्माण और पैकेजिंग हो रह...