जहानाबाद, फरवरी 16 -- टेहटा में संपन्न हुआ आनन्द मार्ग का तीन दिवसीय संभागीय सेमिनार मखदुमपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा में आनन्दमार्ग प्रचारक संघ द्वारा 14 फरवरी से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय आवासीय संभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। अंतिम दिन रविवार को अमेरिका समेत कई देशों में आनंद मार्ग के विचारों और सिद्धान्तों का प्रसार करने वाले आनन्दमार्ग के वरिष्ठ आचार्य सिध्द विद्यानंद अवधूत ने श्रेय और प्रेय विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रेय और प्रेय, मानव जीवन के दो प्रमुख पहलू हैं जो हमारे विचार, कार्य और जीवन की दिशा को निर्धारित करते हैं। श्रेय वह मार्ग है, जो हमें आत्मिक उत्थान और अनन्त सुख की ओर ले जाता है, जबकि प्रेय वह है जो तात्कालिक सुख और भौतिक लाभ प्रदान करता है। लेकिन इससे आत्मिक संतोष या स्थायी सुख की प्राप्ति नहीं...