दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि।श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुमका में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दुमका द्वारा संचालित गाइड्स शिविर के तीसरे दिन जीवन में काम आने वाले विभिन्न प्रकार की विधि बताई गई। गुरुवार को आयोजित शिविर में शिविर प्रधान विजय कुमार दूबे, सहायक शिविर प्रधान अनुराग नन्दन तथा शिविर सहायक गुलशन विश्वकर्मा द्वारा शिविर में भाग ले रहे गाइडों को जीवन में काम आने गजट, गांठ एवं पायोनियरिंग प्रोजेक्ट बनाने की विधि बताई गई। शिविर में भाग ले रहे गाइडों ने नदी को पार करने के लिए रिवर क्रॉसिंग एवं शिविर की सुरक्षा हेतु वाचिंग टॉवर का निर्माण कर उसका प्रदर्शन किया। तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आरती दूबे ने शिविर का निरीक्षण किया। आरती ने गाइडों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण जीवन में ब...