मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी एवं आर्ट ऑफ लिविंग की अध्यापिका डा. नीलम राय वर्मा द्वारा स्थानीय आर्य एकेडमी में संचालित तीन दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर का समापन हो गया। शिविर में डा. नीलम राय वर्मा ने सभी को ध्यान व योगाभ्यास कराया गया तथा जीवन में प्रसन्नता, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए योग, ध्यान, प्राणायाम बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आनन्द अनुभूति शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मानव का शारीरिक विकास करना होता है। आज के व्यस्तम जीवन में स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत करने में आर्ट ऑफ लिविंग सहयोग करता है । उन्होंने मानव समाज को सुदर्शन क्रिया, उपनयन सहित योग, ...