बुलंदशहर, अगस्त 7 -- डीपीबीएस महाविद्यालय में मानवीय जीवन में स्वतंत्रता का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. जीके सिंह के निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा मानवीय जीवन में स्वतंत्रता का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. राधा उपाध्याय ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें स्वतंत्रता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताएं छात्रों में सोचने की क्षमता, अभिव्यक्ति कौशल तथा नागरिक चेतना को प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा स्वत...