विकासनगर, जनवरी 1 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई कॉलोनी डाकपत्थर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए विद्यालय परिसर और उसके आसपास की साफ सफाई की। इससे पहले सुबह स्वयं सेवियों ने योग आसन और प्राणायाम भी किया गया। गुरुवार को दोपहर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने भैया बहनों के अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। कहा कि यही अनुशासन पूरे सात दिनों तक रखना है। स्वच्छता के बारे में प्रधानाचार्य जखमोला ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। क्योंकि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। इस दौरान उन्होंने खुद स्वच्छता का निरीक्षण किया गया और स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने शारी...