आजमगढ़, सितम्बर 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नियामताबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की गई। इस दौरान स्कूल के बच्चों को अपने आसपास और स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों ने जीवन में स्वच्छता अपनाने की शपथ ली। स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा। जिसमें विविध प्रकार के गतिविधियों द्वारा बच्चों में साफ सफाई एवं स्वच्छता के विषय में जागरूकता लाई जाएगी। 30 सितंबर को स्वच्छता के प्रति विभिन्न प्रकार से लोगों को जागरूक करने के लिए बेहतर काम करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय यादव ने बच्चों को बताया कि जीवन में साफ सफाई बहुत जरूरी है। गंदगी से कई प्रकार के बैक्टीरिया जनित बीमारियां होती हैं। ऐसे में सफाई स...