अररिया, फरवरी 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षक सह एलएस सत्यम कंचन ने कहा कि बच्चे को जीवन में सफल होने के लिए स्वस्थ और पोषित होना जरुरी है। स्वस्थ और पोषित बच्चे ही बेहत्तर ढ़ंग से सीख सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान संतुलित आहार और बच्चों में फलों और सब्जियों के अधिक सेवन के साथ स्वस्थ आदतें विकसित करने पर विशेष जोर दिया। वहीं प्रशिक्षक एलएस निभा कुमारी ने विभिन्न गतिवधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञात्मक, सामाजिक, भवनात्मक, शाररीक व रचनात्मक विकास करने व आंगनबाड़ी केन्द्रों को समय पर संचालन व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दने की बात कही। मौके पर एलडीसी विशाल कुमार, डॉ स्नेही, कार्यपालक सहायक अभिनव...