मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज में सोमवार को लॉ के छात्रों के लिए इंडक्सन मीट (फ्रेशर मीट) का आयोजन किया गया। समारोह का उ‌द्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें महाविद्यालय के अध्यक्ष एसके मिश्रा, सचिव डॉ. उज्जवला मिश्रा, निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उप-प्राचार्य प्रो. बीएम आजाद एवं प्रशासक रत्नेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के निदेशक ने छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक विकास के बारे में बताया। अध्यक्ष ने उपस्थित नये नामांकित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए ज्ञान एवं कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। सचिव ने कहा कि यह कॉलेज पूरे बिहार में विधि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की पहली पसंद है। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति सजग ...