रामगढ़, जून 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच का 14 वां सम्मान समारोह मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया। समारोह में दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 15 विद्यार्थियों को पौधा, चाकलेट, सम्मान पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जेइइ एडवांस और हिन्दुस्तान ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो विद्यार्थियों को, फ़ुल मैराथन के लिए दो युवाओं और डाक्टर बनने पर एक युवा को मारवाड़ी युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच के अध्यक्ष डॉ एके बेरलिया ने सभी को हार्दिक बधाइयाँ दी और कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता है। संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने समारोह का संचालन करते हुए कहा कि स...