मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन, मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को बैजनाथ गर्ल्स हाई स्कूल, मुंगेर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम निखिल धनराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) गुंजन मौली सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के तहत कॉफी पर संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं वॉकथॉन/प्रभातफेरी आयोजित की गई। कॉफी पर संवाद के दौरान डीएम ने छात्राओं को उच्चतर शिक्षा और करियर विकास के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि...