बदायूं, अप्रैल 30 -- जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर मंगलवार को राधे लाल इंटर कॉलेज कछला में आयोजित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने छात्राओं से अपील की कि इंटरनेट का सही उपयोग करना चाहिए एवं सोशल मीडिया साइटों फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग उचित दिशा में करना चाहिए। अश्लील सामिग्री से दूरी बनाये रखना चाहिए, जिससे विद्या अध्ययन करने वाली युवतियों का विद्यार्थी जीवन नष्ट न हो। उन्होंने भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के मौलिक अधिकारों व कार्य स्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता अधिनियम के बारे में जानकारी दी। कहा, 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया। बताया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राध...